Logo

4 साल बाद अग्निवीरों को इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर मिलेगा काम, जानें पूरी डिटेल

Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीरों को खानपान स्टॉल और बहुउद्देश्यीय स्टॉल के अतिरिक्त एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत भी स्टॉल अवंटित किए जाएंगे. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव ने पिछले महीने ही एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना से संबंधित नीती लागू की थी. 

 
 agniveer recruitment 2022 notification pdfone station one product scheme, indian army agniveer recruitment 2022, indian army agniveer bharti 2022, agniveer railway station job, agniveer job at railway stations, agniveer stall in railway station, agniveer Catering Stalls and Multi Purpose Stalls, agniveer Catering Stalls, agniveer Multi Purpose Stalls, army bharti 2022, army rally, army agniveer rally, indian air force agniveer recruitment 2022, indian navy agniveer recruitment 2022, army agniveer registration, agneepath scheme, air force agniveer recruitment 2022 online apply, agniveer recruitment 2022 age limit, agniveer recruitment 2022 qualification, air force agniveer recruitment 2022 notification, agniveer airforce recruitment 2022, air force agniveer recruitment 2022 syllabus, and agniveer army recruitment 2022

केंद्र सरकार द्वारा अग्निवीरों को लगातार कई तरह की सुविधा दी जा रही है, ताकि चार साल बाद जब वे अपनी सर्विस पूरी करके लौटे तो उन्हें रोजगार के लिए ज्यादा परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार अग्निवीरों को सेवानिवृत्त होने के बाद भारतीय रेलवे स्टेशनों पर खानपान और बहुउद्देश्यीय स्टॉल आवंटित कर सकती है. इस योजना पर केंद्र सरकार द्वारा विचार किया जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, जिन 75 प्रतिशत अग्निवीरों को चार साल बाद सेवानिवृत्त किया जाएगा, उनके लिए रेलवे मंत्रालय की ओर से स्टेशनों पर खानपान और बहुउद्देश्यीय स्टॉल आवंटित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.हालांकि, अभी इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है. इस प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मुहर लगाने के बाद नीति तैयार करने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. 

इसके अलावा अधिकारी ने बताया कि खानपान स्टॉल और बहुउद्देश्यीय स्टॉल के अतिरिक्त एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना के तहत भी अग्निवीरों को स्टॉल अवंटित किए जाएंगे. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वेष्णव ने पिछले महीने ही एक स्टेशन, एक उत्पाद योजना से संबंधित नीती लागू की थी. इस योजने के तहत प्रत्येक शहर के स्थानी लोकप्रीय उत्पाद को बेचने के लिए रेलवे स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर कम से कम दो स्थायी स्टॉल खोले जाएंगे.