Logo

AIIMS Govt Jobs 2022 : एम्स में जूनियर रेजिडेंट की 194 वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी, आज आवेदन की लास्ट डेट

AIIMS Govt Jobs 2022 : एम्स दिल्ली में सरकारी नौकरी का मौका है. एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2022 के लिए आज आवेदन का आखिरी मौका है. जूनियर रेडिजेंट भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना है.

 
 AIIMS Delhi Jobs Notification 2022, AIIMS Delhi Jr Resident Recruitment 2022, sarkari naukri 2022, sarkari jobs, latest jobs, एम्स दिल्ली भर्ती 2022, एम्स दिल्ली जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2022, सरकारी जॉब, सरकारी वैकेंसी, aiims vacancy 2022, aiims vacancy 2022 staff nurse, aiims faculty recruitment 2022, aiims pharmacist vacancy 2022, aiims bhms vacancy 2022, www.aiims.ac.in recruitment 2021, aiims lab technician vacancy 2022, aiims recruitment 2022 jodhpur, government jobs 2022 for 12th pass, central government jobs 2022, upcoming govt jobs 2021-22, free job alert 2022, government job vacancy 2021, latest govt jobs notifications, tn govt jobs 2022, and central government jobs for graduates 2021

AIIMS Govt Jobs 2022 : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स, दिल्ली (AIIMS Delhi) में जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती निकाली है. एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट की कुल 194 वैकेंसी है. इस भर्ती के लिए आज ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन एम्स की वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर करना है. एमबीबीएस करने वालों के लिए सरकारी नौकरी का यह शानदार मौका है.

एम्स भर्ती 2022 शैक्षिक योग्यता

एम्स दिल्ली में जूनियर रेजिडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री होनी चाहिए. वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने जूनियर रेजिडेंसी की शुरुआत तारीख 1 जुलाई 2022 से तीन साल पहले एमबीबीएस या बीडीएस पास किया हो. सिर्फ 1 जुलाई 2019 से 30 जून 2022 के बीच एमबीबीएस/बीडीएस या समकक्ष पाठ्यक्रम पूरा करने वालों प ही विचार किया जाएगा. ज्वाइनिंग के लिए डीएमसी या डीडीसी रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है.

जूनियर रेजिडेंट की सैलरी

जूनियर रेजिडेंट के पद पर उम्मीदवारों को 15600 रुपये के साथ ग्रेड पे 5400 रुपये के साथ 56100 प्रति माह मिलेगा.