Logo

इस SUV ने Maruti Brezza के छुड़ाए पसीने, लोग बीना कुछ देखे रहे है खरीद, जानिए क्या है ऐसा खास

Best Selling SUV: ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी है लेकिन इसके बावजूद टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में इसे पीछे छोड़ दिया.

 
tata nexon 2023

Top Selling SUV: मारुति सुजुकी ने बीते साल ब्रेजा का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था, जिसके बाद से ब्रेजा की बिक्री में तेजी देखी जा रही है. फेसलिफ्ट लॉन्च होने के बाद से ब्रेजा कई बार अलग-अलग महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रह चुकी है. लेकिन, जनवरी 2023 के महीने में टाटा नेक्सन ने इसे मात दे दी. हालांकि, मारुति सुजुकी ब्रेजा की बिक्री सालाना आधार पर 50 फीसदी बढ़ी है. जनवरी 2022 में ब्रेजा की 9576 यूनिट बिकी थीं जबकि जनवरी 2023 में ब्रेजा की 14359 यूनिट बिकी हैं. 

इस तरह से देखा जाए तो ब्रेजा की बिक्री में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़ोतरी है लेकिन इसके बावजूद टाटा नेक्सन ने बिक्री के मामले में इसे पीछे छोड़ दिया. टाटा नेक्सन की जनवरी 2023 में 15567 यूनिट बिकी हैं जबकि जनवरी 2022 में 13816 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बिक्री में बढ़ोतरी की दर के मामले में भले ही ब्रेजा आगे रही हो लेकिन बिक्री वॉल्यूम के मामले में नेक्सन आगे रही है. 

बीते साल जनवरी के महीने में भी ब्रेजा के मुकाबले टाटा नेक्सन की ही ज्यादा बिक्री हुई थी. अब इस साल भी जनवरी के महीने में टाटा नेक्सन की ही ज्यादा बिक्री हुई है. सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में यही दोनों नंबर-1 और नंबर-2 की पोजिशन पर रही हैं. हालांकि, अगर पूरे एसयूवी सेगमेंट की बात करें को हुंडई क्रेटा की बिक्री भी ब्रेजा से ज्यादा रही है. जनवरी 2023 में क्रेटा की 15,037 यूनिट बिकी हैं.