Logo

Yamaha RX100 शानदार लुक और धाकड़ फीचर्स के साथ भारत में करेगा वापसी

कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही नए लुक और इंजन के साथ यामाहा आरएक्स100 को नए नेमप्लेट के साथ लॉन्च कर सकती है।
 
Yamaha RX100

Yamaha RX100 Re-Launch In India: इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अब तक की सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकल की वापसी होने वाली है, जिसके दीवाने हर उम्र के लोग हैं। जी हां, यहां बात हो रही है यामाहा आरएक्स100 की, जिसे फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। हाल ही में खबर आई है कि यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशीन शीहाना ने बताया है कि आने वाले समय में यामाहा आरएक्स100 को नए अवतार में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए इंजन के साथ लाखों-करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

साल 2026 तक लॉन्च हो सकती है...

हाल ही में हिंदू बिजनेसलाइन में खबर पब्लिश हुई है कि यामाहा की आइकॉनिक बाइक भारत में री-लॉन्च हो सकती है। इसके बाद तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम RX100 को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें बीएस6 इंजन हो सकते हैं। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है, जिसे संभव बनाने की कोशिश जारी है। हो सकता है कि इसे कुछ और नेमप्लेट के साथ साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

लाखों दिलों की धड़कन है यह बाइक

आपको बता दें कि Yamaha RX100 को साल 1985 में भारत में लॉन्च किया गया था और साल 1996 तक इसका प्रोडक्शन हुआ। इसके बाद इस आइकॉनिक मोटरसाइकल की भारत में बिक्री बंद हो गई। हर गली-मोहल्ले से लेकर महानगरों तक के हर उम्र के लोगों के बीच यह बाइक काफी पॉपुलर थी। अपनी स्पीड और ईजी हैंडलिंग की वजह से लोग इसे खूब पसंद करते थे। अब भी हजारों लोग इसे शौकिया तौर पर रखे हुए हैं। फिल्मों में भी यामाहा आरएक्स100 खूब दिखती थी। अगर आने वाले समय में यह बाइक लॉन्च हो सकती है तो निश्चित रूप से 100 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर की बिक्री प्रभावित हो सकती है। भारत में यामाहा आरएक्स100 का आना लाखों लोगों के लिए किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा होगा।

Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।