इस बाइक से Honda कंपनी की डगमगाई सेल्लिंग ढोर, सभी बाइक कंपनी को पीछे छोड़ बनी नम्बर 1

Hero Splendor Plus: देश के टू व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटरकॉर्प की बाइक को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 की सेल रिपोर्ट को जाड़ी किया है। इस रिपोर्ट की माने तो कंपनी की बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई है। कंपनी ने पिछले महीने अपनी इस बाइक की कुल 2,25,443 यूनिट्स की बिक्री की है।
हालांकि दिसंबर 2021 की तुलना में इसकी 1,316 यूनिट की कम बिक्री हुई है। यह 0.58 प्रतिशत की मामूली गिरावट है। आपको बता दें कि कंपनी ने दिसंबर 2021 में हीरो स्प्लेंडर की कुल 2,26,759 यूनिट्स को बेचा था। उसके बाद सेल के मामले में दूसरे नंबर पर हीरो की ही बाइक हीरो एचएफ डीलक्स का नंबर आता है।
Honda CB Shine का नंबर सेल के मामले में है तीसरा
हाल ही में जाड़ी किए गए सेल रिपोर्ट में हीरो की दो बाइक्स ने नंबर एक और नंबर दो पायदान पर अपना कब्जा कर लिया। वहीं तीसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) रही। कंपनी ने दिसंबर 2022 में होंडा सीबी शाइन की कुल 87,760 यूनिट ही बिक्री की है। इसकी बिक्री में कंपनी ने 28.94 प्रतिशत की सालाना व्रिधि की है। दिसंबर 2021 की तुलना में कंपनी ने इसकी कुल 19,699 यूनिट की ज्यादा बिक्री की है।
स्प्लेंडर और सीबी शाइन के सेल में है बड़ा अंतर
जैसे की पिछले महीने यानी दिसंबर 2022 की सेल रिपोर्ट में होंडा सीबी शाइन तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन गई। लेकिन अगर हम इसकी बिक्री की तुलना सबसे ज्यादा बिकी हीरो स्प्लेंडर से करें तो आपको एक बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।
सीबी शाइन की तुलना में स्प्लेंडर बाइक की सवा लाख से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री पिछले महीने हुई है। इससे दोनों की पॉपुलैरिटी में आप सीधे तौर पर अंतर देख सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने हीरो स्प्लेंडर बाइक की कीमत 72,076 रुपये से लेकर 74,396 रुपये के बीच है।