VIVO ने पेश किया धाकड़ स्मार्टफोन, बेहद कम कीमत में मिलेंगे Apple वाले फीचर्स

New Vivo Y55S 5G Launched: कम कीमत पर जोरदार फीचर्स वाले मोबाइल बनाने वाली मशहूर कंपनी वीवो ने एक और नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम Vivo Y55S 5G है. ताइवान में लॉन्च हुआ ये फोन दिखने में बहुत खूबसूरत है और इसे देखते ही यूजर्स पहली फुरसत में इसे खरीदने के लिए तैयार हो रहे हैं. जोरदार फीचर्स से लैस नए वीवो वाय55एस 5जी में बड़ी और पावरफुल बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा और एफएचडी प्लस स्क्रीन मिली है. यहां हम आपको इस स्मार्टफोन की वो सारी जानकारी दे रहे हैं जो आपको जान लेना चाहिए.
जबरदस्त डिस्प्ले वाला मोबाइल
वीवो वी55एस 5जी स्मार्टफोन में 60एचजैड रिप्रेश रेट मिलता है, वहीं इसके साथ तिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशो वाला 6.5-इंच एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा स्क्रीन के दाईं ओर एक पावर बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट सेंसर से जुड़ा हुआ है. बेहद सरलता से ये स्मार्टफोन काम करे इसके लिए कंपनी ने यहां डायमेंसिटी 700 चिपसेट दिया है जो बहुत हाइटेक है. ये फोन दो वेरिएंट - 4GB और 6GB में पेश किया गया है, इसका स्टोरेज 128 GB का है.
कैमरा, बैटरी और कीमत तीनों धांसू
वीवो वाय55एस 5जी का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो 2 मेगापिक्सल पोट्रेट लेंस के साथ आता है. जोरदार सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये डुअल सिम मोबाइल है जो 5जी सपोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी जैसे फीचर्स से लैस है. यहां 5000 एचएएच की बैटरी मोबाइल में लगी है. 4 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय मुद्रा में करीब 21,000 रुपये है, वहीं 6 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत करीब 22,670 रुपये रखी गई है.