Logo

अब एक रिचार्ज में मिलेगा सबकुछ, 249 रुपये में 9 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन, देखें अनलिमिटेड मूवीज और वेबसीरीज

BSNL 249 Broadband Plan: बीएसएनएल की तरफ से एक खास प्लान पेश किया गया है। जो 9 OTT Apps सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

 
bsnl ott plans

बीएसएनएल की तरफ से एक मस्त प्लान पेश किया गया है, जो एयरटेल और जियो को जोरदार टक्कर दे रहे है। यह प्लान 249 रुपये में अनलिमिटेड नाइट कॉलिंग के साथ 5 GB डेटा दे रहा है। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। सबसे खास बात है कि यह एक ब्रांडबैंड प्लान है। जिसमें 9 OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। मतलब एक रिचार्ज से में सबकुछ मिल रह है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

डेटा और कॉलिंग मुफ्त

BSNL एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी है, जिसका फुल फॉर्म है भारत संचार निगम लिमिटेड. इसकी तरह से 249 रुपये की कीमत में एक ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया गया है। यह ब्रॉडबैंड प्लान 5 GB डेटा के साथ आता है। इसमें 8 Mbps की स्पीड के साथ 1 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को पहले 5 GB ब्रॉडबैंड इंटरनेट 8 mbps की स्पीड के साथ ऑफर किया जाएगा।

सभी BSNL सर्किल पर मौजूद है सर्विस

BSNL की वेबसाइट के मुताबिक 249 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 249 रुपये मंथली रिचार्ज के साथ आता है। यह ब्रॉडबैंड प्लान जम्मू और कश्मीर और अंडमान और निकोबार को छोड़कर BSNL के सभी सर्किलों में मौजूद है।

इन OTT ऐप्स का मिल रहा मुफ्त सब्सक्रिप्शन

BSNl के 249 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 9 OTT ऐप्स जैसे ZEE5, SonyLIV, Voot Select, Yupp TV, aHa, Lionsgate Play, Hungama, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज प्लान के ओटीटी ऐप्स को iOS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही ओटोटी ऐप्स को मोबाइल टीवी और अन्य डिवाइस पर यूज किया जा सकेगा।