Mahindra Scorpio Classic: नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी अब बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक में लॉन्च, देखिए डिटेल

Mahindra Scorpio Classic
Mahindra (महिंद्रा) ने अपनी नई Scorpio Classic (स्कॉर्पियो क्लासिक) एसयूवी की कीमतों का एलान कर दिया है। नई Mahindra Scorpio Classic पुरानी पीढ़ी की स्कॉर्पियो का फेसलिफ्ट वर्जन है और इसे हाल ही लॉन्च की गई नई Scorpio-N (स्कॉर्पियो-एन) एसयूवी के साथ बेचा जाएगा। नई 2022 Mahindra Scorpio Classic एसयूवी को सिर्फ दो वैरिएंट्स - S और S 11 में बेचा जाएगा।
कितनी है कीमत
Scorpio Classic S वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये तय की गई है। वहीं, Scorpio Classic S11 वैरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने एलान किया है कि यह इस एसयूवी की इंट्रोडक्ट्री कीमतें हैं। और महिंद्रा भविष्य में कीमत बढ़ा सकती है। Mahindra ने Scorpio की पुरानी पीढ़ी को सिर्फ रीबैज ही नहीं किया है, बल्कि इस एसयूवी में कुछ कॉस्मेटिक के साथ-साथ मैकेनिकल बदलाव भी किए गए हैं।
वैरिएंट कीमत (रुपये)
Classic S 11.99 लाख
Classic S11 15.49 लाख
Mahindra Scorpio Classic
इंजन और माइलेज
मैकेनिकल रूप से, इंजन अब एल्यूमीनियम से बना है। इससे वजन कम करने में मदद मिलती है, जिससे नया इंजन पिछले वाले की तुलना में 55 किलोग्राम हल्का है। वाहन निर्माता ने Mahindra Scorpio Classic एसयूवी में 2.2-लीटर GEN-2 mHawk डीजल इंजन पेश किया है। यह इंजन अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। महिंद्रा का कहना है कि नया इंजन पुराने वाले की तुलना में 50 प्रतिशत से ज्यादा हल्का है और 14 प्रतिशत बेहतर माइलेज दे सकता है।
एसयूवी का कंट्रोल होगा बेहतर
सस्पेंशन सेटअप को भी थोड़ा अपग्रेड किया गया है। महिंद्रा ने MTV-CL (एमटीवी-सीएल) डैम्पर्स को चारों स्ट्रट्स में जोड़ा है। इससे एसयूवी की बॉडी को कंट्रोल करने में मदद मिलनी चाहिए। इसके साथ ही सस्पेंशन को री-ट्यून किया गया है। निर्माता ने स्टीयरिंग सिस्टम पर भी काम किया है ताकि इसे हैंडल और करना आसान हो सके।
लुक और डिजाइन
पुराने स्कॉर्पियो मॉडल के बेसिक लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल और सेंटर में नया महिंद्रा लोगो मिलता है। एसयूवी के बंपर और बोनट को पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक बनाया गया है। ग्रिल के किनारे नए डीआरएल मिलते हैं। पीछे की तरफ, एसयूवी में सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। साथ ही एसयूवी में रीडिजाइन किए गए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
इंटीरियर और फीचर्स
केबिन की बात करें तो, नई Scorpio Classic में केबिन के अंदर डुअल-टोन थीम है। इसमें 9.0-इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो एंड्रॉइड पर चलता है। यह स्क्रीन मिररिंग को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा अन्य प्रीमियम फीचर्स भी हैं। डैशबोर्ड में अब वुडन इंसर्ट हैं और केबिन को ब्लैक और बेज रंग के कॉम्बिनेशन में पेश किया गया है। स्टीयरिंग व्हील को अब लेदर फिनिश और पियानो-ब्लैक इंसर्ट मिलता है। सीटें भी नई हैं और फैब्रिक की बनी हुई हैं, लेकिन नए पैटर्न के साथ पेश की गई हैं।
कलर ऑप्शन
नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे रंग शामिल हैं।