Jio ने किया बड़ा धमाका, 90 शहरों में शुरू की 5G सर्विस, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Jio देश में अपनी 5G सेवा का विस्तार तेजी से कर रही है. टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो ने अब तक देश के करीब 90 से अधिक शहरों में Jio True 5G सर्विस लॉन्च कर चुकी है. जिन शहरों में कंपनी ने अपनी इस सर्विस को रोलआउट किया है वहां यूजर को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी मिल रही है. कंपनी अपने यूजर्स को ‘जियो वेलकम ऑफर’ (Jio Welcome Offer) के तहत 1Gbps+ तक के स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध कराएगी. रिलायंस जियो ने कब और कितने शहरों में अपनी Jio True 5G सर्विस शुरू की है यहां उसकी लिस्ट है. इस लिस्ट में आप अपने शहर के नाम चेक कर सकते हैं।
इन शहरों में मिल रही है जियो की 5G सर्विस
जियो ने 10 जनवरी 2023 तक देश के 93 शहरों में अपनी Jio True 5G सेवा रोलऑउट कर चुकी है. पूरी लिस्ट यहां दी गई है।
4 अक्टूबर 2022: जियो ने पिछले साल अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में दिल्ली, मुबंई, वाराणसी और कोलकाता में Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया था।
22 अक्टूबर 2022: जियो ने राजस्थान के नाथद्वारा (Nathdwara) और तमिलनाडु के चेन्नई (Chennai) शहर में बीते साल 22 अक्टूबर को Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया था।
10 नवंबर 2022: जियो ने इस दिन कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) और तेलंगाना के हैदराबाद (Hyderabad) शहर में अपनी Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया।
11 नवंबर 2022: जियो ने गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद ओर फरीदाबाद में अपनी Jio True 5G सर्विस को इस दिन रोलआउट किया।
23 नवंबर 2022: जियो ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में 23 नवंबर 2022 को अपनी Jio True 5G सर्विस को लॉन्च किया।
25 नवंबर 2022: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी जियो ने गुजरात के सभी 33 जिलो के मुख्यालयों में अपनी Jio True 5G सेवा लॉन्च की थी।
14 दिसंबर 2022: कंपनी ने मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध मंदिरों में बीते साल 14 दिसंबर को अपनी Jio True 5G सेवा लॉन्च की।
20 दिसंबर 2022: जियो ने इस दिन केरल के कोच्ची (Kochi) शहर और गुरुवायूर मंदिर (Guruvayur temple) में अपनी Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया था।
26 दिसंबर 2022: जियो ने बीते साल 26 दिसंबर को तिरुमाला (Tirumala), विजयवाड़ा (Vijayawada), विशाखापत्तनम (Vishakhapatnam) और गुंटूर (Guntur) में अपनी Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया था।
28 दिसंबर 2022: जियो ने बीते साल 28 दिसंबर को इन 11 शहरों में अपनी Jio True 5G सर्विस को नए साल के उपहार के रुप में सौगात दी थी. जिसमें चंडीगढ़ के 6 सब-टाउन – चंडीगढ़ (Chandigarh), मोहाली (Mohali), पंचकुला (Panchkula), जीरकपुर (Zirakpur), खरड़ (Kharar), डेराबस्सी (Derabassi) और लखनऊ (Lucknow), त्रिवेंद्रम (Trivandrum), मैसूर (Mysuru), नासिक (Nashik), औरंगाबाद (Aurangabad) शामिल थे।
29 दिसंबर 2022: जियो ने नए साल के आगमन के मौके पर भोपाल और इंदौर शहर को Jio True 5G सर्विस का तोहफा दिया।
5 जनवरी 2023: जियो ने नए साल में उड़ीसा के भुवनेश्वर और कटक में अपनी Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया।
6 जनवरी 2023: जियो ने नए साल में जबलपुर, ग्वालियर, लुधियाना और सिलीगुड़ी में अपनी Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया।
7 जनवरी 2023: जियो ने जयपुर, जोधपुर और उदयपुर इस दिन Jio True 5G सर्विस को रोलआउट किया।
9 जनवरी 2023: कंपनी ने 9 जनवरी को आगरा, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, तिरुपति, नेल्लूर, कोझीकोड (Kozhikode), त्रिशूर (Thrissur), नागपुर (Nagpur), अहमदनगर (Ahmednagar) में अपनी Jio True 5G सर्विस को लॉन्च की थी।
10 जनवरी 2023: जियो ने इस दिन गुवाहाटी, हुबली धारवाड़ (Hubli-Dharwad), मंगलुरु (Mangalore), बेलगाम (Belgaum), चेरतला (Chertala), वरंगल (Warangal), करीमनगर Karimnagar, सोलापुर (Solapur) में अपनी Jio True 5G सर्विस को रोलऑउट की है।