Logo

Honda ने पेश किया अपना पहला Electric Scooty EM1, सिर्फ 40 हज़ार में ले जाएँ अपने घर, देखिए पूरी डिटेल्स

 
Electric Scooty EM1

देश की भरोसेमंद दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपने दो पहिए वाहन से लाखों लोगों का दिल जीता है. होंडा का एक्टिवा स्कूटी लगभग भारतीय सड़कों पर आमतौर से देखा जा सकता है वही होंडा शाइन मोटरसाइकिल भी काफी चली.

Honda Scooty Activa सबसे ज्यादा भरोसेमंद रही

Honda Scooty Activa भारतीय सड़कों पर भरोसे के साथ खूब दौड़ी. महज ₹65000 से शुरू होने वाले इस स्कूटर ने लोगों को स्कूटर के मजे से अवगत कराया. 2022 के मॉडल को स्टॉक से खत्म करने के लिए Honda ने बेहतरीन Offer लगाए हैं जिसमें एमआरपी पर डिस्काउंट के साथ-साथ बिना ब्याज दर के लोन Offer भी शामिल हैं.

2999 रुपये में घर लाए नया स्कूटी

Honda Scooty Activa आप महज ₹2999 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते हैं और बाकी के पेमेंट आसान मासिक किस्तों में दे सकते हैं. अगर आप 2 साल के लिए लोन लेते हैं तो इसकी मासिक किस्त भी महज ₹2999 की आएगी.

Honda Electric Scooty आया

Honda ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर EM1 e को लॉन्च किया है. Honda के तरफ से जारी होने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के पोर्टफोलियो में यह पहला इलेक्ट्रिक Scooty होगा. कंपनी ने इसे यूरोपियन मार्केट में अभी लॉन्च किया है.
 

  • यह नया स्कूटर युवा वर्ग को देखते हुए डिजाइन किया गया है.
  • नया स्कूटर का रेंज अभी 40 किलोमीटर प्रति चार्ज का है.
  • स्कूटर को घर में सामान्य प्लग से भी चार्ज किया जा सकेगा.
  • स्कूटर घर में सामान्य प्लग प्वाइंट से महज मोबाइल के जैसे 2 घंटे भर में फुल चार्ज हो जाएगा.
  • नया स्कूटर महज 500 यूरो अर्थात 40,000 भारतीय रुपए में उपलब्ध होगा.

Honda reveals its first electric scooter at EICMA 2022 | Autocar India

हालांकि Honda ने अभी भारतीय मार्केट में इसके लांच को लेकर किसी भी प्रकार का कमेंट नहीं किया है जिससे भारतीय मार्केट में इस short-range वाली Scooty के आने की ठोस समय नहीं दी गई है.

Hero की गाड़ियों पर भी ऑफर चालू

अगर आप हीरो के गाड़ियों के शौक़ीन हैं तो आप Hero के सेल्स में ऑफर देख सकते हैं.

Hero ने शुरू किया 2022End Sale. 4 ऑफर दिया कंपनी ने. अगले साल के स्टॉक पर बढ़ेगा दाम