धाकड़ डिज़ाइन वाला Hero Splendor Xtec का Top Model को खरीदे बिलकुल सस्ते में, माइलेज में Platina भी पड़ेगी फिक्की

यह मोटरसाइकिल बाजार में सर्वाधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल की लिस्ट में शामिल है. अब कंपनी ने किसके नेतृत्व में कलर के ऑप्शन के अलावा शानदार लुक भी देखने को मिलेगा.
Hero Splendor Xtec Top Model में मिलेंगे शानदार फीचर्स
Hero Splendor भारतीय ग्राहकों के बीच काफी चर्चित मोटरसाइकिल मैं से एक है. वह हीरो कंपनी के Hero Splendor मैं आपको कहीं कलर विकल्प देखने को मिल जाते हैं . जिसमें नेक्सस ब्लू शेड, डार्क ग्रे और डार्क ओलिव ग्रीन कलर कमर के साथ हीरो कंपनी की ब्रांड दिखाएं जाती है. वही मोटरसाइकिल के साइड पैनल में आपको I3S बैजिंग के साथ Splendor+ बैजिंग देखने को मिलेगा. इसके अतिरिक्त I3S प्रीतेश से विकसित होता है जिसमें स्टॉप-स्टार्ट फीचर सुविधा मौजूद होते हैं.
Hero Splendor Xtec Top Model में मिलेंगे ये खास फीचर्स
वही हीरो द्वारा लांच किए गए नए वेरिएंट के मॉडल Hero Splendor Xtec Top Model Features में आपको सिंगल-टोन गोल्ड पैलेट के अतिरिक्त 3डी हीरो और स्प्लेंडर+ की डिजाइन देखने को मिलेगी. वही Hero Splendor Plus को डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले कनेक्टेड देखने को मिलेगा . यह फीचर्स XTEC वेरिएंट में भी देखने को मिलेगा .
Hero Splendor Xtec Top Model Engine Capacity
जानकारी के लिए आपको बता दें Hero Splendor मैं पहले से ही दमदार फीचर मुहैया कराए गए हैं . इसके अतिरिक्त नए मॉडल में आपको Splendor में यूएसबी चार्जर, 18 इंच के अलावा अलॉय व्हील, साइड स्टैंड इंडिकेटर के अलावा इंजन कट ऑफ सेंसर और 3 टेबल I3s तकनीकी सुविधा मिलती है.
इसके अतिरिक्त 97.2cc का FI की दमदार इंजन देखने को मिलेगा . 7.9 Bhp पावर और 8.05 Nm टार्क करने मैं संभव होगा . वही इस नई तकनीक से बनाए गए इंजन में 4-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है .
Hero Splendor Xtec Top Model Showroom Price
हीरो कंपनी की इसने लेटेस्ट लॉन्चिंग वैरीअंट Hero Splendor Xtec Top Model Showroom Price केवल भारतीय बाजारों में 72,900 रुपये (एक्स शोरूम) रखे गए हैं . इसके अलावा Splendor मॉडल 3,86,007 गाड़ियां अभी तक बेचे जा चुके हैं . लिस्ट में सभी मोटरसाइकिल शामिल किए गए .
हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के पूरे 4 कलर वैरीअंट लांच किए गए हैं जिनमें शामिल है . जिनमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट जैसे स्टाइलिश कलर देखने को मिलेगा .