Fortuner को छोड़ Mahindra की इस कार के दीवाने हुए लोग, बेहद काम कीमत में मिलेंगे Fortuner वाले फीचर्स

टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल की कीमत करीब 58 लाख रुपये तक जाती है जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन के टॉप वेरिएंट की कीमत 28 लाख रुपये तक जाती है। यानी, दोनों की कीमत में लगभग 30 लाख रुपये तक का अंतर है। यह दिखने में टोयोटा फॉर्च्यूनर जितनी ही दमदार लगती है और ज्यादा फीचर लोडेड है। अब आइए जानते है इसके स्पेसिफिकेशन और बिक्री की डिटेल।
Mahindra Scorpio-N Engine & Transmission
Mahindra की इस कार के दीवाने हुए लोग फीचर्स Fortuner वाले कीमत बस इतनी नई Mahindra Scorpio-N SUV मॉडल लाइनअप 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस के साथ आता है। जबकि पेट्रोल यूनिट 370 Nm (MT) और 380 Nm (AT) के साथ 203 bhp का पावर जेनरेट करती है। वहीं, डीजल इंजन 300Nm (निचले वैरिएंट में) के साथ 132 bhp और 370 Nm MT/400Nm AT (हायर ट्रिम्स में) के साथ 175 bhp का आउटपुट देता है। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT ऑफर किया जाता है।
Mahindra Scorpio-N Features
Mahindra की इस कार के हुए दीवाने हुए लोग फीचर्स Fortuner वाले कीमत बस इतनी स्कॉर्पियो-एन के फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा सपोर्ट, 70+ कनेक्टेड कार फीचर्स, सनरूफ, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 6 एयरबैग, 8.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, टीपीएमएस, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ईएससी, रोल-ओवर मिटिगेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Mahindra Scorpio-N Sell
Mahindra की इस कार के दीवाने हुए लोग फीचर्स Fortuner वाले कीमत बस इतनी बीते दिसंबर 2022 के महीने में टोयोटा फॉर्च्यूनर की कुल 1,603 यूनिट ही बिकी थीं जबकि इसके मुकाबले अगर महिंद्रा स्कॉर्पियो की बात करें तो इसकी 7,003 यूनिट्स बिकी हैं। अभी भी महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी का खिताब बोलेरो के पास है, जिसकी दिसंबर 2022 में 7311 यूनिट बिकी थीं।