Shoes Shining Tips: जूतों से होती है इंसान की पहचान, शू पॉलिश करते समय फॉलो करें ये टिप्स; चमक जाएंगे नए जैसे
Shoes Care: रोज की भागदौड़ में सबसे ज्यादा गंदे लोगों के जूते हैं. धूल, मिट्टी, और गंदगी की सबसे ज्यादा मार हमारे जूतों पर पड़ती है. लिहाजा वो अक्सर बुरी तरह से गंदे हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें सिर्फ पॉलिश करने और कपड़ा मारने से काम नहीं चलेगा.
Lifestyle hacks: अंग्रेजी में कहावत है कि फर्स्ट इंप्रेसन इज लास्ट इंप्रेशन, यानी पहली मुलाकात से ही आपके बारे में दुनिया में लोग राय बनाने लगते हैं. इसलिए आज के जमाने में आगे बढ़ने के लिए पर्सनैलिटी का बुलंद होना बेहद जरूरी माना जाता है. पर्सनैलिटी डेललपमेंट में कई चीजें होती हैं. जिसमें आपके बोलने चालने का ढंग, आपके कपड़े और यहां तक कि आपके जूतों पर भी ध्यान दिया जाता है. इसलिए इस आर्टिकिल में बात जूतों की करते हैं.
'जूतों से होती है पहचान'
दरअसल कहावत भी है कि इंसान की पहचान उसके जूतों से होती है. यह कहावत आज भी सही बैठती है. जूते भी इसमें चार चांद लगाने में मददगार साबित होते हैं. चमड़े के जूते अगर मैले और फटे हों, तो निश्चित तौर पर उसका दूसरों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. वहीं, बहुत पुराने होने पर आपके जूते आपकी पर्सलैनिटी को भी उसी तरह से बयान करेंगे. ऐसे में अगर आप उनका ख्याल रखें और सही से पॉलिश करें, तो वे बाकियों पर आपका अच्छा इंप्रेशन छोड़ने में मददगार साबित होंगे.
'जमाना हो जाएगा आपकी पर्सनैलिटी का फैन'
जूते साफ करने का तरीका भी बड़ा अहमियत रखता है. सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके जूते के लिए कौन सी पॉलिश और ब्रश सही है. मसलन अगर जूते मस्टर्ड या लाइट ब्राउन हैं, तो उन पर ब्राउन या डार्क ब्राउन रंग की पॉलिश न करें. न्यूट्रल वैक्स लगाने से बचें.
जूते चमकाने का सही तरीका
अपने महंगे जूते साफ करने के लिए नकली या सस्ते ब्रश कभी न खरीदें. इस काम के लिए अच्छी क्वालिटी वाला ब्रश लेंगे, तो सही रहेगा. इससे न केवल आपके जूते चमकेंगे बल्कि स्क्रैच से भी बचे रहेंगे. अब आती है बारी पॉलिश लगाने की और जूते चमकाने की. रात में पॉलिश लगाकर जूतों पर छोड़ दें. अगली सुबह उसे ब्रश से साफ करें. ब्रश मारने के बाद कपड़े से उसे चमकाएं. एक बार में पॉलिश लगाने के बाद दोबारा न लगाएं. अगर वह सूखने लगे, तो उसे बदल लें.
शूज शाइनर का करें इस्तेमाल
जूते हमारा पूरा भार उठाते हैं, इन्हीं के दम पर इंसान दिनभर चलता फिरता और घूमता है. ऐसे में ऑफिस या अपने काम धंधे पर निकलने से पहले रोज अपने जूतों को किसी साफ कपड़े से पोंछ कर या उस पर ब्रश से हल्का सा रब करें, ऐसा करने से उनमें लगी धूल निकल जाएगी. फिर शूज शाइनर का यूज करके आप जूतों को चमका करके एकदम जेंटलमैन बनकर निकल सकते हैं.
दरअसल रोज रोज पॉलिश करना कुछ लोगों के लिए संभव नहीं होता है, ऐसे में एक निश्चित अंतराल में अपने जूतों पर खुद पॉलिश करें या फिर बाहर किसी से साफ करा लें.