Logo

Male Fertility: शादीशुदा पुरुष सोच समझकर कराएं Low Testosterone का इलाज, पहले जान लें इसके नुकसान

Mens Health: उम्र बढ़ने के साथ पुरुषों के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं, जैसे शरीर में टेस्‍टोस्‍टेरॉन हार्मोन (Testosterone Hormone) का कम होना, लेकिन इसका इलाज और भी खतरनाक साबित हो सकता है. 

 
 over sex side effects in maleMale Fertility, Low Testosterone, Male Infertility, Infertility, Mens Health, Hindi News, Testosterone Replacement Therapy, Testosterone Replacement, Erectile dysfunction, Married Men, Testosterone, Testosterone Hormone, Mens Strength, Sperm Count, Sperm, Sperm Quality, Men, Men Women Relation, पुरुषों की समस्या, What are the signs of infertility in males, What causes infertility on males, At what age is a male infertile, Can male infertility be treated, male infertility symptoms, male infertility causes, male infertility ppt, male infertility treatment, male infertility test, types of male infertility, female infertility, male infertility medicine, शादीशुदा पुरुष, नपुंसकता, पुरुषों में नपुंसकता, टेस्‍टोस्‍टेरॉन, hindi news, latest news in hindi, google news in hindi, breaking news in hindi, zee news hindi, sex problem medicine, male sex problems ayurvedic treatment, what causes a man to not be sexually active, which doctor to consult for sex problems, what makes a man weak in bed, reason of weakness in man, male sex drive, once you start testosterone therapy can you stop?, testosterone replacement therapy cost, testosterone injections before and after photos, testosterone side effects in females, testosterone replacement therapy dosage, trt before and after, testosterone therapy for women, what is testosterone replacement therapy, male fertility age, male fertility test, male fertility medicine, male fertility food, male fertility doctor, male fertility supplements, best vitamins for male fertility, and male infertility

Testosterone Replacement Therapy Side Effects: शादी के बाद हर पुरुष चाहता है कि पत्नी से उसका रिश्ता बेहतर हो, लेकिन अगर मर्द को शारीरिक कमजोरी हो जाए तो मैरिज लाइफ दुखों से भर जाती है. मेल फर्टिलिटी का कमजोर होना एक बड़ी समस्या है जिसके कारण पिता बनने में परेशानी पेश आती है. कई बार लो टेस्‍टोस्‍टेरॉन इसके पीछे की बड़ी वजह होती है जिसका उपचार करना जरूरी है.

टेस्‍टोस्‍टेरॉन की कमी से होती है परेशानी

टेस्‍टोस्‍टेरॉन (Testosterone) एक ऐसा मेल हार्मोन है जो जिसका लेवल अगर बॉडी में कम होने लगे तो शारीरिक विकास में कई प्रकार से दिक्कतें आथी है. इसके लिए अहम है कि आप सही वक्त पर इलाज कराएं, लेकिन इससे पहले उपचार के खतरे को भी जान लेना जरूरी है वरना नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.

क्‍यों कम होता है टेस्‍टोस्‍टेरॉन का लेवल? 

लो टेस्‍टोस्‍टेरॉन (Low Testosterone) के लेवल कम होने के पीछे सबसे बड़ी वजह हमारी डेली लाइफस्टाइल है, इसके गड़बड़ होने से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है. आमतौर पर 40 की उम्र पार करने के बाद ऐसी परेशानी आती है. चूंकि पुरुषों परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ होता है, ऐसे में टेंशन और स्ट्रेस बढ़ना लाजमी है. इसकी वजह से टेस्‍टोस्‍टेरॉन हार्मोन में कमी आने लगती है.

जब शरीर में टेस्‍टोस्‍टेरॉन हार्मोन (Testosterone Hormone) की कमी होने लगे तो प्रजनन क्षमता तो कम होती है, इससे ब्लड सर्कुलेशन, एकाग्रता, मूड और याददाश्त पर असर पड़ने लगता है. साथ ही पुरुष ज्यादा चिड़चिड़े और गुस्सैल हो जाते हैं.

टेस्‍टोस्‍टेरॉन रिप्‍लेसमेंट है खतरनाक

डॉक्टर्स के मुताबिक टेस्टोस्टेरॉन का लेवल कम होने के बाद जो लोग इसका इलाज कराने की कोशिश करते हैं उनके लिए ये कदम आसान नहीं होता. अगर टेस्‍टोस्‍टेरॉन रिप्‍लेसमेंट कराया जाए जो इसकी वजह से हार्ट अटैक का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 

अमेरिकन यूरोलॉजिकल एसोसिएशन (American Urological Association) की मानें तो उम्र बढ़ने के साथ लो टेस्‍टोस्‍टेरॉन (Low Testosterone) की समस्या होना आम बात है, लेकिन बेहतर है कि आप टेस्‍टोस्‍टेरॉन रिप्‍लेसमेंट थेरेपी (Testosterone Replacement Therapy) से बचें इसके लिए हेल्दी डाइट खाना शुरू करें, क्योंकि नेचुरल और आयुर्वेदक तरीके अपनाना ही बेहतर विकल्प है.