Unique Wedding: 19 साल लड़की 70 साल के बूढ़े को दे बैठी दिल! रचाई शादी जाने बड़ा कारण, देखिए पूरी वीडियो में सच्चाई

19 Year Old Girl Married to 70 Year Old Man: प्यार-इश्क और मोहब्बत को लेकर तमाम कसीदे शायरों ने पढ़े हैं। कहते हैं कि जिसे प्यार होता है, वही इसका जुनून समझ पाता है। वैसे एक और जुमला मशहूर है कि प्यार अंधा होता है। इस कहावत को ज़मीन पर उतारकर दिखाया है पाकिस्तान के एक जोड़े ने, जिनकी लवस्टोरी (Weird Love Story) खासी मशहूर हो रही है। ये जानने में लोगों की हवाइयां उड़ रही हैं कि कोई खुद से 51 साल बड़े शख्स से शादी कैसे कर सकता है। इस बेमेल जोड़ी को देख आपको भी हैरानी होगी।
शादियों में 5-6 साल का उम्र का फासला तो चल जाता है, लेकिन अगर ये फासला 51 साल का हो, तो आप ऐसी शादी को क्या कहेंगे? खैर, पाकिस्तान (19 Year Old Girl married to 70 Year Old Man) में इस वक्त दादा और पोती जैसी दिखने वाली मियां-बीवी की ये जोड़ी सुर्खियों में है। इस जोड़े का इंटरव्यू पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल चैनल पर वायरल हो चुका है।
इज्ज़त और मर्यादा की खातिर ‘प्यार’
पाकिस्तानी यूट्यूबर सैय्यद बासित अली ने इस प्रेमकहानी को दुनिया के सामने रखा है, जो 19 साल की शुमाइला और 70 साल के लियाकत अली की कहानी है। उनकी मुलाकात लाहौर में मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी। शुमाइला कहती हैं कि प्यार उम्र नहीं देखता बस हो जाता है। उनके घरवालों को भी पहले रिश्ते पर ऐतराज़ था, लेकिन बाद में वे मान गए। शुमाइला खुद बताती हैं कि शादी में हर चीज़ से ऊपर इज्ज़त और मर्यादा होती है। ऐसे में एक बुरे रिश्ते से अच्छा एक सही इंसान से शादी कर लेना है।
Viral Video dekhe
बीवी के खाने पर फिदा हैं बजुर्ग पति
70 साल के लियाकत बताते हैं कि वो दिल से काफी जवान हैं, भले ही उनकी उम्र 70 साल है। वे अपनी बीवी के हाथ के खाने के इतने शौकीन हैं कि उन्हों रेस्टोरेंट में खाना बंद कर दिया है। वहीं 51 साल के अंतर को लेकर उनका कहना है कि अगर कानून किसी को शादी की इज़ाजत देता है तो बूढ़े या जवान होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। इस कपल से पहले भी सैय्यद बासित पाकिस्तान में उम्र के बड़े अंतर वाली शादियों के किस्से सुना चुके हैं।
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v