Satna News: बागेश्वर धाम में जा रहे ऑटो सवार यात्रियों को कार ने मारी टक्कर, एक यात्री की मौत और 5 लोग घायल

Satna news मध्य प्रदेश के सतना के सेमरिया चौराहा स्थित फ्लाई ओवर पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक दर्शनार्थी की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ने दर्शनार्थियों को ले जा रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। ये सभी दर्शनार्थी बागेश्वर धाम में मंगलवार ( 7 फरवरी) को लगने वाले दरबार के लिए जा रहे थे। जैसे ही ऑटो को टक्कर लगी, तो एक यात्री फ्लाईओवर के नीचे जा गिरा। वहीं, करीब 25 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में अन्य 5 घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, ऑटो सवार छह लोग रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत गुलरिया ग्राम के निवासी हैं। यह सभी अपने गांव से बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे। इनके नाम पिंटू मिश्रा, सुनील तिवारी, आशीष दुबे, अनुज गुप्ता, उमेश मिश्रा और राम शिरोमणि मांझी शामिल हैं। वहीं, कार की टक्कर लगने से पिंटू मिश्रा (उम्र 32 वर्ष) ऑटो से उछलकर फ्लाईओवर के नीचे गिर गए थे। इस वजह से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।
दरबार के लिए जा रहे थे बागेश्वर धाम
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का मंगलवार को विशेष दरबार लगता है, जिसमें लोग अपनी अपनी मन्नतों लेकर दूर-दराज से दर्शन करने दरबार में पहुंचते हैं। यही वजह है कि सोमवार की रात रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत गुलरिया ग्राम के छह दोस्त बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे। इस बीच हादसे में एक की जान चली गई, तो पांच अस्पताल में भर्ती हैं।
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।