Weather Update Today: पंजाब में ओलावृष्टि और यूपी- दिल्ली में बारिश की सम्भावना, जानें आपके राज्य का कैसा रहेगा हाल

Weather Update Today: पंजाब में ओलावृष्टि और यूपी- दिल्ली में बारिश की सम्भावना, जानें आपके राज्य का कैसा रहेगा हाल , Weather Update Today मौसम विभाग की मानें तो बुधवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि जम्मू-कश्मीर में आज हिमपात के आसार हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलो में बारिश के आसार है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड से फिलहाल राहत है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार और बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रह सकता है।
Weather Update Today: पंजाब में ओलावृष्टि और यूपी- दिल्ली में बारिश की सम्भावना, जानें आपके राज्य का कैसा रहेगा हाल दिल्ली-NCR में बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें तो बुधवार सुबह दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, बृहस्पतिवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को पूरे दिन बादल छाए रहने और ठंडी हवा चलने से मौसम में ठंडक महसूस की गई।
Weather Update Today: पंजाब में ओलावृष्टि और यूपी- दिल्ली में बारिश की सम्भावना, जानें आपके राज्य का कैसा रहेगा हाल ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी
वहीं, उत्तराखंड में मंगलवार को देर शाम चोटियों पर हिमपात हुआ। इससे तापमान में भी गिरावट आ गई। वहीं, हिमाचल में भी वर्षा और हिमपात शुरू हो गया है। हिमपात से लाहुल घाटी का मनाली से संपर्क कट गया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले दो दिन प्रदेश में आंधी चलने, भारी हिमपात और वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने का यलो अलर्ट जारी किया है।