Logo

Rahul Gandhi Diet: राहुल गांधी आखिर क्या खाकर फिट रहते हैं? खुला फिटनेस सेहत का राज, खाने में ये चीजें हैं फेवरेट

Rahul Gandhi Favorite Food: कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. राजस्थान में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने बताया कि खाने में उनको क्या पसंद है और क्या नहीं? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बताया, मुझे मटर और कटहल खाना पसंद नहीं है. राहुल ने बताया कि जब वे तेलंगाना दौरे पर थे, तो उनको वहां का तीखा खाना पसंद नहीं था, वह इसलिए क्योंकि उसमें काफी मिर्च होती है. अब जानिए इंटरव्यू में आगे राहुल ने क्या बताया.

 
Rahul Gandhi Diet

इंटरव्यू के दौरान राहुल गांधी ने बताया कि घर पर वह डाइट को लेकर काफी संजीदा रहते हैं. घर पर राहुल हमेशा हेल्दी फूड ही खाते हैं.

2/5

हालांकि राहुल गांधी मीठे से खुद को दूर रखते हैं. लेकिन उनको आइसक्रीम बहुत पसंद है. वह 2 आइसक्रीम भी एक बार में खा सकते हैं.

3/5

इसके अलावा उनको नॉनवेज में सीफूड, मटन और चिकन बहुत पसंद है. इसके अलावा पुरानी दिल्ली की पानी पूरी भी राहुल गांधी बहुत चाव से खाते हैं. मोती महल का बटर चिकन भी राहुल गांधी का फेवरेट है.

4/5

राहुल गांधी कार्बोहाइड्रेट खाने से परहेज करते हैं. वह चावल और रोटी में से रोटी खाने को ज्यादा तवज्जो देंगे.

5/5

सुबह के वक्त राहुल गांधी को कॉफी पीना पसंद है. चाय का सेवन वह शाम को करते हैं.  इसके अलावा ऑमलेट, सीक कबाब, चिकन टिक्का भी राहुल गांधी की फेवरेट डिश में से एक है.

Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v