शादी समारोह से लौटते समय कार हादसे में मां और बेटे की मौत, पिता-बेटी सहित 3 लोग घायल
Ambala Car Accident: परिवार कार में लुधियाना के माछीवाड़ा से शादी समारोह से वापस हरियाणा के यमुनानगर लौट रहा था. इस दौरान अम्बाला में यमुनानगर रोड के पास खड़े एक ट्राले में पीछे से कार जा टकराई

अंबाला. ख़ुशी का माहौल मातम में बदल गया. सड़क हादसे में मां और बेटे की मौत हो गई, यह परिवार कार में लुधियाना के माछीवाड़ा से शादी समारोह से वापस हरियाणा के यमुनानगर (Yamunanagar) लौट रहा था. इस दौरान अम्बाला (Ambala) में यमुनानगर रोड पर तेपला के पास खड़े एक ट्राले में पीछे से कार जा टकराई. घटना में मौके पर ही 10 वर्षीय बच्चे अकुल अग्रवाल और उसकी माँ पूनम ही मौत हो गई. वहीं, कार चला रहे कपिल अग्रवाल सहित तीन लोग बुरी तरह से घायल हैं. घायलों को इलाज़ के लिए अम्बाला कैंट के नागरिक अस्पताल लाया गया है.
जानकारी के अनुसारस एक्सीडेंट की सूचना पाकर घायलों के परिजन भी अम्बाला कैंट नागरिक अस्पताल पहुंचे. परिजन मनमोहन ने बताया कि कपिल अग्रवाल उनका चचेरा भाई था. वह अपनी पत्नी पूनम, बेटे अकुल, मां शशि अग्रवाल और बेटी शानू पंजाब से शादी समारोह से यमुनानगर लौट रहे थे. इस दौरान अम्बाला के पास तेपला में सड़क किनारे खड़े ट्राले से उनकी कार जा टकराई. हादसे में कपिल की पत्नी और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. कपिल की मां, उसकी बेटी और कपिल घायल हैं
Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v