Logo

Maharashtra Political Crisis: भंग होगी महाराष्ट्र की विधानसभा! MVA की बैठक में लिया जा सकता है फैसला

Maharashtra Political Crisis: शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे के बगावती तेवर अपनाने से महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बाद बैठकों का दौर चल रहा है. आज गुरुवार को महाविकास अघाडी के तीनों दलों के नेताओं की बैठक होगी. 

 
 "Maharashtra, Maharashtra Political Crisis, MVA, Maharashtra assembly, NCP, Congress, BJP, Shivsena, hindi news, latest news in hindi, google news in hindi, breaking news in hindi, zee news hindi, Latest News in Hindi, Google News in Hindi, Hindi News, Zee News Hindi, महाराष्ट्र, सीएम ठाकरे, महाविकास अघाडी, कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना, शरद पवारmaharashtra political crisis explained, maharashtra political crisis live updates, maharashtra political crisis hindi, maharashtra political crisis wiki, maharashtra political crisis latest news, maharashtra political crisis 2022, maharashtra political crisis update, maharashtra political crisis news, maharashtra political crisis memes, maharashtra political crisis twitterwhat is floor test in politics, floor test article, what is floor test in hindi, what is floor test upsc, what is composite floor test, who conducts floor test of newly elected lok sabha, can speaker cast his vote in floor test, lateral flow testmaharashtra political crisis explained in hindi, what does political crisis mean, what is a political crisis, what is political crisis pdf, maharashtra political crisis explained in marathimaharashtra political crisis 2021, maharashtra current political situation, types of political crisis, what is a political crisis, 2019 maharashtra political crisis, what does political crisis mean, maharashtra politicians list, and maharashtra top 10 politicians

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. शिवसेना के विधायक एक-एक करके उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ते जा रहे हैं. शिवसेना के ये बागी गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ जुड़ते जा रहे हैं. शिंदे ने दावा किया है कि शिवसेना के 38 विधायक उनके साथ हैं. उन्होंने ये भी दावा किया है कि कई निर्दलीय और अन्य दलों के भी विधायकों उनके साथ है. शिंदे के मुताबिक, उनके पास 46 विधायकों का समर्थन है. 

शिंदे के बगावती तेवर अपनाने से महाराष्ट्र में पैदा हुए राजनीतिक संकट के बाद बैठकों का दौर चल रहा है. आज गुरुवार को महाविकास अघाडी के तीनों दलों के नेताओं की बैठक होगी. 

सूत्रों के मुताबिक, आज शाम तक वे एमवीए की ओर से विधानसभा भंग करने पर फैसला लेंगे. यदि एमवीए अपना दावा वापस लेने का फैसला करता है तो प्रोटोकॉल के अनुसार राज्यपाल अगली सबसे बड़ी पार्टी को बुला सकता हैं, जो यहां बीजेपी होगी, क्योंकि उसके पास फिलहाल 106 विधायक हैं. एक ओर जहां गठबंधन की बैठक होगी तो वहीं एकनाथ शिंदे गुवाहाटी में पार्टी के बागी विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे.  इस बैठक में समर्थन वापसी का फैसला लिया जा सकता है.

शिंदे को 17 सांसदों का समर्थन

सूत्रों के मुताबिक, शिवसेना विधायकों के बाद शिवसेना के सांसदों का समर्थन भी एकनाथ शिंदे को मिल रहा है. वासिम की सांसद भावना गावित, पालघर सांसद राजेंद्र गावित, ठाणे सांसद राजन विचारे, कल्याण सांसद श्रीकांत शिंदे, और रामटेक सांसद कृपाल तुमाने ने अपना समर्थन एकनाथ शिंदे को दिया है. सांसद राजन विचारे तो 3 दिन से गुवाहाटी में ही मौजूद हैं. माना जा रहा है कि ये आंकड़ा 17 सांसदों तक जा सकता है.