Logo

HBSE का 10वी और 12वीं के लिए नया आदेश जारी, विद्यार्थी जरूर देखे

 
HBSE

HBSE का 10वी और 12वीं के लिए नया आदेश जारी, विद्यार्थी जरूर देखे: हरियाणा बोर्ड के 10th और 12th कक्षा के बच्चे बहुत दिन से फाइनल एग्जाम की डेट शीट का इंतजार कर रहे थे. अब सभी बच्चों का इंतजार खत्म हो चुका है. हरियाणा बोर्ड ने 10वी और 12वीं कक्षा की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है.

Datesheet की जारी:

हरियाणा बोर्ड ने 10वी और 12वीं कक्षा की डेटशीट जारी करते हुए कहा कि बच्चों को अपने एग्जाम की तैयारी में जुट जाना चाहिए. जानकारी के मुताबिक हरियाणा बोर्ड ने 10th और 12th की परीक्षा की तारीख बता दी है. Read Also: Haryana CET Group D के लिए इस तारीख को खुलेगा पोर्टल

परीक्षा की तारीख:

10वी और 12वी की परीक्षा फरवरी में शुरू होगी और एचबीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (bseh.org.in) पर जाकर डिटेल में परीक्षा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.परीक्षा 27 फरवरी 2023 से लेकर 28 अप्रैल 2023 के बीच में होंगी.

Timing of Exam:

हरियाणा बोर्ड ने जानकारी दी है कि 10th वी और 12th की परीक्षा अलग-अलग दिन पर आयोजित की जाएंगी. इतना ही नहीं उन्होंने परीक्षा के समय के बारे में भी जानकारी दी है. पेपर एक ही शिफ्ट में होगा. हरियाणा बोर्ड की 10th or 12th की परिक्षा का समय 12.30 p.m से लेकर 3.30 P.M तक रहेगा. इसके साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है कि डिफरेंटली एबल्ड ब्लाइंड, dis लाइसेंस, spastic deaf or परमानेंटली डिसएबल कैंडीडेट्स की परीक्षा हल करने के लिए अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटे के हिसाब से ज्यादा वक्त दिया जाएगा.

किस विषय से होगी शुरूआत:

10वी की परिक्षा की शुरूआत computer science,IT and ITES से होगी. 12वी की परिक्षा की शुरूआत पंजाबी,IT and ITES की परिक्षा से शुरूआत होगी.

Schedule Download Tips:

डेट शीट और टाइम टेबल डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित steps को फॉलो करें:

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.

उसके बाद होम पेज पर जाकर डेटशीट के ऑप्शन पर क्लिक करें.उसके बाद थ्योरी पेपर क्लास 10th एंड 12th 2023 पर क्लिक करें

इसके बाद आपको एक पेज मिल जाएगा. आप 10वी और 12वीं कक्षा की परीक्षा का शेड्यूलर डेटशीट चेक कर सकते हैं.