Logo

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: अपने चाहने वालों को इस गणेश चतुर्थी भेजें खास संदेश

Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: गणेश चतुर्थी  के खास पर्व पर अपनें दोस्त, रिश्तेदारों, चाहने वालों को ये कोट्स, शुभकामना मैसेज, इमेज (Ganesj Chaturthi 2022 quotes, messages, images) भेजकर दे सकते हैं

 
happy Ganesh Chaturthi 2022

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes: भगवान गणपति को विघ्नहर्ता कहा जाता है, किसी भी पूजा का प्रारम्भ उनके नाम के साथ ही किया जाता है.  हिंदू धर्म के अनुसार भगवान गणेश का जन्म भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हुआ था. इस दिन को गणेश चतुर्थी के रूप में देशभर में बड़ी ही धूमधाम से मनाता है. गणेश चतुर्थी का ये महोत्सव पूरे 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्थी के दिन गणपति विसर्जन के साथ ये उत्सव समाप्त हो जाता है. इस पर्व में लोग बप्पा की मूर्ति की स्थापना और विधि से पूजा-अर्चना करते हैं. 

Ganesh Chaturthi  के खास पर्व पर अपनें दोस्त, रिश्तेदारों, चाहने वालों को ये कोट्स, शुभकामना मैसेज, इमेज (Ganesj Chaturthi 2022 quotes, messages, images) भेजकर आप दे सकते हैं बधाई. इस दिन आप अपनों को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे या फिर उन से जुड़े कुछ आकर्षित तस्वीरें भेजकर बधाई दे सकते हैं. 

1. "वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा" गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

2. गणेश जी का रूप निराला, चेहरा भी कितना भोला-भाला, जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत, उसे इन्होंने ही संभाला… Happy Ganesh Chaturthi

3. सुख मिले समृद्धि मिले, मिले खुशी अपार, आपका जीवन सफल हो, जब आएं गणेश आपके द्वार... Happy Ganesh Chaturthi

4. पार्वती के लाडले, शिव के प्यारे, लडुअन खा के जो मूषक सवारे, वो है जय गणेश देवा हमारे... Happy Ganesh Chaturthi