Dheerendra Shastri: बाघेश्वर धाम सरकार के समर्थन में आया अयोध्या का संत समाज, रामलला के प्रधान पुजारी बोले- धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोप झूठे
Bagheshwar Dham Sarkar Dheerendra Shastri: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर उपजे ताजा विवाद में अयोध्या का संत-समाज खुलकर उनके समर्थन में खड़ा नजर आया. रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है उन्होंने कहा कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण सनातनी और योग्य संत हैं. उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं.

अयोध्या. मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर उपजे ताजा विवाद में अयोध्या का संत-समाज खुलकर उनके समर्थन में खड़ा नजर आया. रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और बहुत से आताताई व दुष्टों ने इसे नुकसान पहुंचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि आचार्य धीरेंद्र कृष्ण सनातनी और योग्य संत हैं. उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं.
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर आरोप लगा रहे लोगों पर भड़के रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा कि उनका भी वही हश्र होगा जो पूर्व में राक्षसों का हुआ है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सनातन धर्म के पोषक हैं. उनके माध्यम से इन सबका विनाश होगा. वहीं तपस्वी छावनी के महंत पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि सनातन विरोधी ताकतें इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पीछे पड़ी है. चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आज तक कोई सनातन विरोधी बचा नहीं. परमहंस दास ने कहा कि जब से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करवाई है, तब से ही ईसाई मशीनरी इनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है.
रामलला के प्रधान पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री एक सिद्ध पुरुष हैं और वे जनकल्याण का काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए बेबुनियाद झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज उनके साथ है. विरोधियों का भी विनाश वैसी ही होगा जैसे राक्षसों का हुआ था.
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v