Logo

Delhi Crime News: दिल्ली में पहले नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, फिर गोली मार दी, जानिए मामला

देश में लगातार कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा लड़कियों के साथ अभद्रता और जान से मारने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों पहले एक शाहरुख नाम के शख्स ने झारखंड के दुमका में अंकिता नाम की लड़की को मार डाला.

 
 Delhi, Delhi minor girl, girl shoot by Amanat Ali, Dumka incident, 11th class student, police arrest, Armaan Ali, attempt to murder 16-year-old girl, two accused arrested, Delhi Police, Delhi Crime News, Delhi News, सभी आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, दिल्ली क्राइम न्यूज, Delhi news, delhi crime news, delhi police, Attempt to murder, hindi news, latest news, crime news delhi crime news today, delhi crime news today in hindi, delhi crime news hindi, delhi crime news nbt, delhi crime news reporter, delhi crime newspaper, delhi crime news yesterday, delhi crime news amar ujala, delhi crime news channel, navbharat times delhi crime news, south delhi crime news, dainik jagran delhi crime news, new delhi crime news, east delhi crime news, south delhi crime news hindi, uttam nagar delhi crime news, new delhi crime news hindi, delhi cyber crime news, delhi ncr crime news in hindi, delhi cyber crime news in hindi, delhi latest crime news, delhi latest crime news in hindi, delhi ca crime news, delhi aaj tak crime news today, delhi police crime news today, delhi aaj tak crime news, and delhi airport crime news today

नई दिल्ली: देश में लगातार कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा लड़कियों के साथ अभद्रता और जान से मारने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों पहले एक शाहरुख नाम के शख्स ने झारखंड के दुमका में अंकिता नाम की लड़की को मार डाला. उसी की तर्ज पर दिल्ली में भी अमानत अली नाम के शख्स ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की को गोली मार दी. इस तरह की कई घटनाएं देश में लगातार घट रही हैं. इनके खिलाफ सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. ताकि देश में किसी और लड़की को इस तरह अपनी जिंदगी न गंवानी पड़े.

बता दें कि दिल्ली के संगम विहार में अमानत अली नाम के शख्स ने 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसका पीछा कर उस वक्त गोली मार दी, जब वो स्कूल से लौट रही थी. गनीमत रही कि गोली छात्रा के कंधे में लगी, जिस कारण लड़की को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. गोली अभी भी छात्रा के शरीर में फंसी हुई है. छह महीने बाद ऑपरेशन हो सकता है. अली इंस्टाग्राम पर भी छात्रा को परेशान किया करता था. इसके बाद छात्रा ने उसे ब्लॉक कर दिया. 25 अगस्त को जब वो स्कूल से घर लौट रही थी, तब तीन बाइक सवार युवकों ने उसका पीछा किया. जब वो संगम विहार के बी ब्लॉक के पास पहुंची तो उनमें से एक ने उसे गोली मार दी. लड़की ने उसका पीछा करने वाले की पहचान अमानत अली के तौर पर की है. इससे पहले झारखंड के दुमका और चतरा के अलावा उत्तर प्रदेश के में भी बेटियों के खिलाफ इस तरह की दिल दहलाने वाली घटना घटी है.

अंकिता को जलाकर मार डाला
झारखंड के दुमका की रहने वाली अंकिता सिंह को शाहरुख नाम के जलाकर मार डाला गया था. आरोप है कि शाहरुख को अंकिता से एकतरफा प्यार हुआ था. अंकिता ने मना किया तो 23 अगस्त की सुबह चार बजे शाहरुख अपने दोस्त के साथ अंकिता के घर पर पहुंचा. उस वक्त अंकिता सो रही थी. शाहरुख ने खिड़की से लड़की पर पेट्रोल फेंका और आग लगा दी. इसके बाद आग लगाकर आरोपी भाग गया. घायल लड़की को पहले दुमका के अस्पताल में ले जाया गया और उसके बाद रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की पांच दिनों तक हिम्मत दिखाती रही, लेकिन आखिर में वो जिंदगी की जंग हार गई. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम को गिरफ्तार कर लिया है. नईम पर पिछले साल एक लड़की के अपहरण का भी आरोप है. 

झारखंड के चतरा में युवती पर डाला तेजाब
वहीं झारखंड के चतरा में 4 अगस्त को संदीप भारती नाम के एक लड़के ने घर में सो रही लड़की के ऊपर तेजाब डाल दिया था. इससे पीड़िता बुरी तरह जल गई. इस दौरान उसे बचाने आई मां भी एसिड से घायल हो गयी थी. घटना के बाद आरोपी भाग गया था, लेकिन मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को बताया था, लेकिन हंटरगंज पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया और उसके बाद मनचले ने घर में घुसकर बेटी पर तेजाब फेंक दिया. पीड़िता काजल को रिम्स मेडिकल बोर्ड ने बुधवार की सुबह हायर सेंटर एम्स भेज दिया है. 

अलीगढ़ में की गई युवती को जलाने की कोशिश
वहीं उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी एक लड़की पर पड़ोसी युवक ने पेट्रोल फेंक कर जलाने की कोशिश की. बता दें कि अलीगढ़ में दुकान से काम कर घर लौट रही एक युवती पर एक युवक ने पेट्रोल फेंक कर जलाने की कोशिश की थी. इससे पहले की वो लड़की को जला पाता उससे पहले ही लड़की ने शोर मचा दिया, जिससे आरोपी डर कर भाग गया. इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था. युवती से उसके पड़ोस में ही रहने वाला कौशल नाम का लड़का अक्सर छेड़छाड़ किया करता था और कहता था कि मैं उससे दोस्ती करना चाहता हूं.