Logo

Bobby Kataria: बॉबी कटारिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) किया जारी, जानिए मामला

 
Bobby Kataria

Bobby Kataria: स्पाइसजेट एयरलाइंस की एक फ्लाइट के अंदर सिगरेट सुलगाने का वीडियो वायरल हो गया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली थी. इसके बाद से ही कटारिया फरार चल रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बॉबी कटारिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी कर दिया है. पुलिस ने बताया कि लंबे समय से बॉबी जांच में शामिल नहीं हो रहे हैं, उनका फोन बंद आ रहा है. उन्हें ढूंढने के लिए कई जगहों पर छापामारी की गई है, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है. इसलिए बॉबी कटारिया के खिलाफ आउट सर्कुलर जारी किया है.


बता दें कि स्पाइसजेट कंपनी के कानूनी मामलों के प्रबंधक जसबीर सिंह ने 13 अगस्त 2022 को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (IGIA) थाने में दर्ज कराई थी. जसबीर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया है कि बलवंत कटारिया उर्फ ​​बॉबी कटारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो अपलोड करे हैं, जिसमें उन्हें जनवरी 2022 में दुबई से दिल्ली आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 706 में सिगरेट पीते देखा जा सकता है. इस शिकायत के बाद से बॉबी कटारिया लगातार फरार चल रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कई बार इनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कटारिया ने कोई सहयोग नहीं किया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है. 

Smoking-on-plane video: Lookout circular issued against social media  influencer Bobby Kataria | Cities News,The Indian Express

कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं. उनका वीडियो वायरल होने पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस घटना की जांच के आदेश दिए थे. अब सवाल ये उठता है कि यात्रियों को विमान में लाइटर ले जाने और धूम्रपान करने की अनुमति नहीं है तो कटारिया ने फ्लाइट में सिगरेट कैसे पी.