Logo

Blast In Jammu: जम्मू-कश्मीर के नरवाल इलाके में 2 बंब ब्लॉस्ट, 6 लोग धमाकों में हुए घायल, आला पुलिस मौके पर पहुंची

Blast In Jammu: जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार सुबह दो ब्लास्ट हुए. इस ब्लास्ट में 6 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और तफ्तीश शुरू कर दी गई है

 
Blast in jammu

जम्मू. जम्मू के नरवाल इलाके से एक के बाद एक दो रहस्यमयी विस्फोट हुए हैं. नरवाल में हुए इस दोहरे धमाके में 6 लोग घायल हो गए. नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 में ये धमाके हुए हैं. इन धमाकों की खबर मिलने के बाद एडीजीपी जम्मू (ADGP Jammu Zone) मुकेश सिंह मौके पर पहुंच गए हैं.

बता दें कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है. वहीं दूसरी जम्मू में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है. ऐसे में अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो सकते हैं.

 Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v