Logo

दृश्यम 2 के डायरेक्टर Abhishek Pathak ने अपनी गर्लफ्रेंड से रचाई शादी, लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत लगी अभिषेक की दुल्हनिया

Abhishek Pathak-Shivaleeka Oberoi Wedding: 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शिवालिका ऑबरॉय (Shivaleeka Oberoi) से 9 फरवरी को गोवा में शादी कर ली है. अभिषेक और शिवालिका की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani Marriage) के बाद इस कपल की शादी के खूब चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे थे.

 
Abhishek Pathak-Shivaleeka Oberoi

अभिषेक-शिवालिका ने लिखा- '9 फरवरी 2023 कल शाम को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की जहां हमारा रिलेशनशिप परवान चढ़ा. यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे मैजिक पल रहेगा. प्यार से भरे दिल और ढेर सारी यादों के साथ, हम और भी खास बनाने के लिए और इस नई जर्नी की शुरुआत साथ करने के लिए हम इंतजार नहीं कर सकते, आपके प्यार और आशीर्वाद की जरुरत है.'