Logo

Salman Khan के साथ डैनी ने 23 सालों तक क्यों ठुकराए फिल्मों के ऑफर, वजह जानकर होंगे हैरान

Salman Khan-Danny Denzongpa: बॉलीवुड में अक्सर एक्टर्स के बीच कुछ ना कुछ तू-तू-मैं-मैं होती ही रहती है, जिसके कारण वह सालों तक एक-दूसरे का चेहरा नहीं देखते हैं. ऐसा ही कुछ सलमान (Salman Khan) और डैनी (Danny Denzongpa) के बीच भी हुआ था.

 
Salman Khan-Danny Denzongpa

Salman Khan Movie Sanam Bewafa: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan Movies) की फिल्म 'सनम बेवफा' (1991) के सेट पर ऐसा कुछ हुआ था, जिसके बाद से डैनी (Danny MOvies) ने सलमान के साथ फिल्मों में काम ना करने की कसम खा ली थी. डैनी (Danny Denzongpa) को जब भी किसी फिल्म का ऑफर आता और उसमें सलमान खान (Salman and Danny Movies) होते तो वह बिना सोचे-समझे सीधा मना कर देते थे.दोनों ही एक्टर्स ने 23 सालों तक एक साथ काम नहीं किया था. डैनी और सलमान खान (Salman Khan Last Movie) फिर साल 2014 में रिलीज हुई 'जय हो' में एक साथ नजर आए थे. 

इस कारण सलमान के साथ काम नहीं करते थे डैनी 

सलमान खान (Salman Khan New Movie) जब बॉलीवुड में कदम रख रहे थे, तब तक डैनी (Danny Denzongpa Movies) कई फिल्में कर चुके थे. वह सलमान खान से काफी सीनियर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'सनम बेवफा' के सेट पर डैनी फिल्म शूटिंग के लिए समय से पहुंच गए थे. वहीं सलमान खान (Salman Khan Upcoming Movies) काफी लेट हो गए. जैसे ही सलमान सेट पर पहुंचे तो डैनी ने उन्हें फटकार लगा दी. ऐसा कहा जाता है कि डैनी (Danny Denzongpa Last Movie) ने सलमान खान को अनुशासन को लेकर लंबा चौड़ा पाठ पढ़ा दिया था.

सलमान खान (Salman-Danny Fight) के रवैये को देखते हुए डैनी ने 23 साल तक भाईजान के साथ काम नहीं किया. जब भी डैनी को फिल्म का ऑफर आता और उन्हें पता लगता कि उसमें सलमान हैं तो वह फिल्म को ठुकरा देते थे. 

23 साल बाद इस फिल्म के लिए हुआ सलमान-डैनी का पैचअप 

रिपोर्ट्स की मानें तो डैनी (Danny Denzongpa First Movie) अपने उसूलों के बड़े पक्के थे. वह अपनी ही शर्तों पर फिल्मों में काम करते थे. 1991 में 'सनम बेवफा' के बाद साल 2014 में आई 'जय हो' के लिए सलमान और डैनी (Salman Khan Danny Denzongpa Jai Ho Movie) का पैचअप हुआ. 'जय हो' ने बॉक्स ऑफिस पर तो कोई तगड़ा कमाल नहीं दिखाया लेकिन बॉलीवुड के दो एक्टर्स को एकबार जरूर साथ ला दिया.