Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सारी हदें पार कर गईं विराट की सई, जींस में किया ऐसी जगह बड़ा सा होल; शॉक्ड हुए फैंस
विराट की पत्नी के सिर पर बोल्डेस का ऐसा खुमार चढ़ा है कि वो उतरने का नाम ही नहीं ले रहा. अब सई जींस में ऐसी जगह कट लगाकर स्पॉट हुईं कि हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सीरियल में आयशा सिंह (Ayesha Singh) का सई का किरदार काफी मशहूर हो गया है. इस रोल में सई ने ऐसी लड़की का रोल निभाया है जिसने मजबूरी में विराट से शादी की और धीरे-धीरे उसके प्यार में डूब गई. लेकिन अब विराट की पत्नी सई के सिर पर देखते ही देखते बोल्डनेस की ऐसी खुमारी चढ़ गई है कि उनकी तस्वीरें देखने के बाद आपका सिर ही चकरा जाएगा. हाल ही में एक्ट्रेस मुंबई में बारिश का लुत्फ उठाने के लिए घर से ऐसे कपड़े पहनकर निकल पड़ीं कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
जींस में किया बड़ा सा होल
विराट की सई (Sai) हाल ही में ऐसे कपड़े पहनकर घर से निकलीं कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. हाल ही में सई जींस के साथ ब्लैक कलर का टॉप पहनकर घर से निकलीं. इस दौरान एक्ट्रेस की जींस में दोनों साइड घुटनों के ऊपर आ रही जींस में इतना बड़ा कट लगा हुआ था कि लोग उन्हें देखते ही रह गए. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की कई फोटो शेयर की हैं.
लिखा ये कैप्शन
इन तस्वीरों को आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कुछ ख्याल और कुछ बातें...अपनों से बात कर लेनी चाहिए. कुछ खूबसूरत लम्हें साथ बिता लेने चाहिए. बारिश का लुत्फ उठा लेना चाहिए. जिंदगी जरा मुश्किल है. इसलिए कभी कभी मुस्कुरा लेना चाहिए. आपकी आयशा.'
लगातार शेयर कर रहीं बोल्ड फोटो
आयशा सिंह बीते कुछ दिनों से अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर लगातार बोल्ड तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में आयशा बोल्ड ड्रेस पहनकर इतनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं कि तस्वीरों को देख फैंस भी शॉक्ड है. यहां तक कि एक्ट्रेस ने ब्रालेस होकर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी.