Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट, खरीदने के सुनहरा मौका, जानिए आज के ताजा मार्केट रेटलिस्ट

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 06 फरवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. सोने की कीमत 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 57432 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 67599 रुपये है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57788 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (सोमवार) सुबह 57432 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं.
आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 57202 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 52608 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 43074 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 33598 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 67599 रुपये की हो गई है.
- Gold Price Today: सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव
शुद्धता शाम के रेट सोमवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 57788 57432 356 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 57557 57202 355 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 52934 52608 326 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 43341 43074 267 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 33806 33598 208 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 69539 67599 1,940 रुपये सस्ती
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
Gold-Silver Rates Today
बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं
Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।v