Logo

Today Gold Price: सोना और चांदी ने मारा उछाल, यहां देखें आज के ताज़ा रेट

जैसा की आप सब जतने है जिले में मलमास खत्म होने के बाद 15 जनवरी से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने व चांदी के भावों में उछाल है. 
 
today gold price

Today Gold Price: सोना और चांदी ने मारा उछाल, यहां देखें आज के ताज़ा रेट : हम आपको बता दें की जिले में मलमास खत्म होने के बाद 15 जनवरी से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. और इसी के साथ शादियों का सीजन शुरू होते ही सोने व चांदी के भावों में उछाल है. सोने चांदी के भाव बढ़ाने से ग्राहकों को झटका लगा है. पिछले सात दिनों में 24 कैरेट सोने के भाव में 560 रुपए प्रति दस ग्राम व 22 कैरेट के भावों में 900 रुपए प्रति दस ग्राम के तेजी आई है. वहीं चांदी के भावों में 1400 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है.

अलवर सर्राफा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की मांग होने के कारण भाव में तेजी आ रही है. यह तेजी कुछ दिन और देखने को मिल सकती है. अलवर शहर के सर्राफा बाजार में सोमवार को शुद्ध सोने के भाव 52 हजार 359 रुपए रहे. सोमवार को शहर में चांदी 72 हजार 900 रुपए प्रति किलो पहुंच गई.

चांदी की होती है अधिक खरीद

सर्राफा संघ के अध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि अलवर में मेवाती क्षेत्र के ग्राहक ज्यादा चांदी के आभूषण पर ध्यान देते हैं. शहरी ग्राहक सोने के आभूषणों पर ज्यादा ध्यान देते हैं. मध्यम स्तर की शादी की बात की जाए तो लोग करीब 5 लाख तक का सोना लेते हैं. इसमें हार, अंगूठी, चूड़ियां ज्यादा खरीदने में आती हैं.

जानिए 24 कैरेट सोने के भाव पिछले सात दिनों के
प्रति दस ग्राम
16 जनवरी -52160
15 जनवरी – 52150
14 जनवरी – 51750
13 जनवरी – 51550
12 जनवरी – 51450
11 जनवरी – 51600

यह रहे 22 कैरेट सोने के पिछले भाव (प्रति दस ग्राम)
16 जनवरी -52350
15 जनवरी – 52160
14 जनवरी – 52150
13 जनवरी- 51750
12 जनवरी- 51550
11 जनवरी – 51450

यह रहे पिछले दिनों चांदी के भाव (प्रति किलो)
16 जनवरी -72900
15 जनवरी -72750
14 जनवरी -72750
13 जनवरी – 72000
12 जनवरी -71900
11 जनवरी -71500