Logo

Weather Update: चार दिनों तक यहां होगी झमाझम बारिश, जानिए आपके इलाके में कब बरसेंगे बदरा

 
 aaj ka mausam kaisa rahegaWeather Update, ERF, UP Monsoon Date, Delhi Monsoon date, All India Monsoon date, South west monsoon news, Weather Update Today, Monsoon Update 2022, all india monsoon rain alert 26 june, IMD Rain Alert, rainfall alert 26 June, Heavy Rainfall, Monsoon Rain All India Update, aaj ka mausam bihar, आज का बारिश का मौसम, आज शाम का मौसम, 10 दिनों का मौसम, मौसम विभाग लाइव, भारत में आज का मौसम, आज का मौसम राजस्थान, aaj ka mausam, aaj ka mausam hisar, today weather update near Gurugram, Haryana, today weather hisar, tomorrow weather in hisar, weather in hisar next 15 days, hisar weather rain, weather in hisar next 10 days, hisar weather today hourly, and weather in hisar next 30 days

Aaj Ka Mausam: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है वहीं बांकी इलाकों में जल्द ही उसके पहुंचने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना व्यक्‍त की है।

आज से अगले चार दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय जैसे राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं।

साथ ही एमआईडी ने अगले 4 दिनों तक देश के पश्चिमी तट पर तेज बारिश जारी रहने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज से उत्तर-पश्चिम और इससे सटे मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के मुताबिक आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा , गुजरात राज्य, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और यनम और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में छिटपुट बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने इक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते ओडिशा, बंगाल की खाड़ी से सटे इलाके और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश के आसार है।

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगा नदी से सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में गरज के साथ बारिश की संभावना है। वहीं 29 जून के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में जबकि 28 और 29 जून को हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार हैं।

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के (Skymet Weather) मुताबिक, दिल्ली में साफ आसमान के बीच चलने वाली शुष्क और गर्म पछुआ हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हालांकि, 27 जून से आंधी और हल्की बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 6 जुलाई तक मानसून पूरे देश को कवर कर लेगा। यूपी को कवर करने के साथ ही मानसून का अगला पड़ाव दिल्ली है। 27 से 30 जून के बीच मानसून दिल्ली पहुंच सकता है।