Logo

Republic Day: इस बार 26 जनवरी पर इन दो स्टेशनों पर यात्री कर सकेंगे मुफ्त में यात्रा, बस ऐसे करना होगा टिकट बुक, देखिए पूरी डिटेल्स

74वें गणतंत्र दिवस की खुशी में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने यात्रियों को मुफ्त में मेट्रो से सफर करने का मौका दिया है। अगर आपका भी दिल्ली मेट्रो से आना जाना रहता है तो आप इस तरह टिकट बुक करवा सकते हैं। 

 
Republic Day

74वे गणतंत्र दिवस समारोह के दिन कर्तव्य पथ जाने वालों को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन(डीएमआरसी) ने एक सुनेहरा मौका दिया है। गणतंत्र दिवस समारोह में ई टिकट वाले लोग और आमंत्रित हुए लोग दो मेट्रो पर मुफ्त में सवारी कर पाएंगे। डीएमआरसी का कहना है कि जो यात्री उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से मेट्रो लेकर कार्यक्रम वाली जगह जा रहे हैं, उनका टिकट नहीं लगेगा।

कार्यक्रम वाली जगह पर सीटों के लिए अगर आपके पास डिजिटल टिकट है, तो आप 26 जनवरी के दिन रायसीना हिल के पास इन दो स्टेशनों का फ्री में मजा उठा सकते हैं। ये लाभ उन्हीं को दिया जाएगा, जिनके पास सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र के साथ वैलिड निमंत्रण पत्र या प्रवेश पत्र या फिर टिकट होगा। इनकी मदद से आप उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशनों से कार्यक्रम वाली जगह पर पहुंच पाएंगे।

​मेट्रो पर ऐसे ले सकते हैं मुफ्त में टोकन -​

जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन बुक किए गए गणतंत्र दिवस के ई टिकट में एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, इन टिकट को मेट्रो स्टेशन पर दिखा सकते हैं। मेट्रो स्टेशन पर ये टिकट दिखाने से कार्यक्रम स्थल के पास के स्टेशनों तक मुफ्त में सवारी करने में मदद मिलेगी। बता दें, उद्योग भव और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन कर्तव्य पथ के काफी नजदीक हैं, आप यहां से निकलकर पैदल भी जा सकते हैं।

​32 हजार लोग ले पाएंगे ऑनलाइन टिकट का मजा -​

डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो सेवाएं 26 जनवरी को भी सेवा में रहेंगी। उद्योग भवन स्टेशन पीली लाइन पर है, वहीं केंद्रीय सचिवालय येलो और वॉयलेट लाइन पर इंटरचेंज की सुविधा में आता है। इस साल गणतंत्र दिवस समारोह एक नए तरीके से बनाए गए सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में आयोजित किया जाएगा और अच्छी बात तो ये है सरकार ने इस बार जनता के लिए 32,000 ऑनलाइन टिकट रखी हैं।

Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।