Logo

मानसून की धीमी पड़ी रफ्तार, जून के आखिरी दो दिनों में मानसून राजस्थान में कर सकता है प्रवेश

मौसम रहेगा आगामी तीन दिन शुष्क, उमस के साथ गर्मी का सितम होगा हावी

 
 aaj ka mausam kaisa rahega, june mein barish kab hogi 2022, june me barish kab hogi 2022, mausam ki jankari, 2022 mein barish kab hogi, june ka mausam 2022, delhi ka mausam, 8 june 2022 ka mausamtoday weather update near Saral, Haryanamosam ki jankari, rain today, 10 दिनों का मौसम, आज का ताजा मौसम, रेन राजस्थान, आज शाम का मौसम, रेन मौसम, अगले 15 | दिन का मौसम, today weather in hisar, tomorrow weather in hisar, weather in hisar next 15 days, weather in hisar next 10 days, hisar weather rain, hisar weather today hourly, weather in hisar next 30 daysmp mosam ki jankari, आज मौसम कैसा रहेगा, कल मौसम कैसा रहेगा?, 10 दिनों का मौसम, मौसम विभाग लाइव, अगले 15 | दिन का मौसम, आज शाम का मौसम, and मौसम विभाग बारिश कब होगी

जयपुर. प्रदेश में सक्रिय प्री-मानसून के तेवर अब सुस्त नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर तंत्र सक्रिय होने से मानसून का प्रवेश राजस्थान में जून के अंतिम दो दिनों के आसपास होने के आसार हैं।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में तीन दिन मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा, इससे उमस भरी गर्मी पडऩे की संभावना जताई है। मौसम में पिछले एक दो दिन से बदलाव आना शुरू हो गया है। तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी शुरू हो गई है।

तापमान में भी तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वहीं अब मानसून प्रदेश में 25 जून के बाद प्रवेश करेगा। इससे पूर्व बीते दिन बुधवार को पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से सूर्यदेव की तपिश तेज रही। 26 और 27 जून को उदयपुर कोटा संभाग में बारिश होने के आसार हैं। अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी का अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है।

मानसून की धीमी पड़ी रफ्तार

यहां बरसे मेघ

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में बीकानेर के नोखा में 47 एमएम बारिश दर्ज हुई। अलवर के सोडावास में 15 एमएम, जयपुर में मारु की ढाणी में 22,जैसलमेर के फतेहगढ में 46,सैम में 30,प्रतापगढ में 20 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर में गुरुवार सुबह से तेज धूप रही। वहीं बांसवा?ा, प्रतापगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर, झालावाड़, बारां, उदयपुर और डूंगरपुर में मेघ मेहरबान हो सकते हैं।

प्रमुख जगहों का पारा

प्रदेश में सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा का 41, सवाईमाधोपुर का 38, डबोक का 38, बाडमेर का 38.1, वनस्थली का 37.2, बूंदी का 37.6, जयपुर का पारा 35.8, बूंदी का 37.6, जैसलमेर का 38.3, डूंगरपुर का 39.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।