Logo

India Popular Tourist Destinations: ये है देश की सबसे पॉपुलर घूमने वाली जगहें, जल्दी से बना लो प्लान

अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको ऐसी जगहें का नाम बताने जा रहे हैं जिन्हे देख कर आप भूल जायेंगे विदेश को।  

 
India Popular Tourist Destinations

 Popular Tourist Destinations केरल से लेकर उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश तक में कई पॉपुलर हिल स्टेशन है, जहां देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोनेकोने से लोग गुमने के लिए आते हैं. ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन बेहद सुंदर हैं और सैलानियों के मन को मोह लेते हैं. आप भी इन हिल स्टेशनों की सैर जरूर करिए.

केरल सैलानियों के बीच बेहद प्रसिद्ध है. यहां कई हिल स्टेशन है जहां विदेशों से लोग गुमने आते हैं. यहां के वागामोन Vagamon हिल स्टेशन सैलानियों का दिल जीत लेता है. यहां आप प्रकृति की असली खूबसूरती से रूबरू हो सकते हैं. यहां टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और रॉक क्लाइम्बिंग कर सकते हैं. यह जगह कोच्चि से करीब 102 किमी दूर है.

उत्तराखंड स्थित चोपता हिल स्टेशन Chopta Hill Station घूमने के लिए देश और विदेश से काफी तादाद में टूरिस्ट आते हैं. चोपता रुद्रप्रयाग जिले में बसा छोटा सा हिल स्टेशन है जो प्रकृति की गोद में बसा है. जब सूर्य की किरणें हिमालय की चोटियों पर पड़ती हैं तो चोपटा की सुबह काफी मनोरम लगती है. चोपटा गांव रुद्रप्रयाग जिले में समुद्र तल से 9,515 फुट की ऊंचाई पर बसा है.

अरुणाचल प्रदेश में स्थित अनिनी बेहद सुंदर जगह है. यह बेहद रोमांटिक प्लेस है जहां देश के कोनेकोने से टूरिस्ट आते हैं. यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. ईटानगर से यहां की दूरी करीब 583 किमी है. एक बार यहां का प्लान जरूर बनाइये.

नैनीताल बेहद खूबसूरत जगह है जहां देशभर से टूरिस्ट आते हैं. यहां आप नैनी झील के अलावा भी कई जगहें घूम सकते हैं. ये बेहद फेमस हिल स्टेशन है. जो कि समुद्र तल से 1,938 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. आप वीकएंड में आराम से नैनीताल घूम सकते हैं. यहां नैना मंदिर भी देख सकते हैं. पर्यटकों के लिए नैनीताल में घूमने के लिए नैनी झील, टिफिन टॉप, चिड़ियाघर, नैना देवी मंदिर और हनुमान गढ़ी आदि जगहें हैं. यहां आप 56 हजार रुपये के बजट में घूम सकते हैं.

धनौल्टी भी फेमस हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी. ऊंचेऊंचे पहाड़ और चीड़ एवं देवदार के वृक्ष बरबरस ही अपनी तरफ खिंचेंगे. कैम्पिंग और अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए धनौल्टी बेहद अच्छी जगह है. यहां आप सुरकंडा देवी मंदिर, दशावतार मंदिर और देवगढ़ किला आदि जगहें घूम सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।