Logo

Income Tax 2023 New Budget Limit: अब इतने लाख रुपये तक नहीं देना होगा टैक्स, नए नियम हुए जारी, देखे

आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सरकार 2023-24 के बजट में आयकर छूट की सीमा मौजूदा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है.
 
Income Tax 2023 new budget limit

आयकर 2023 नई बजट सीमा: अगर सरकार ऐसा करती है तो देश के मध्यम वर्ग के लिए यह बड़ी राहत होगी। इनकम टैक्स की सीमा आखिरी बार 2014 में बदली गई थी। तब यह सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.50 लाख रुपये कर दी गई थी। पिछले 9 साल में इनकम टैक्स छूट का दायरा नहीं बढ़ाया गया है. हालांकि, आयकरदाताओं को हर बजट में अधिक आयकर छूट मिलने की उम्मीद होती है, लेकिन यह उम्मीद पूरी नहीं हो पाती है।

IANS के सूत्रों ने किया कन्फर्म

आईएएनएस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार 2023-24 के बजट में आयकर छूट की मौजूदा सीमा को 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती है। खास बात यह है कि यह मोदी सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। में आम चुनाव होगा उम्मीद की जा रही है कि बजट में वित्त मंत्री इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाकर मध्यम वर्ग को लुभाने की कोशिश करेंगी.

2.5 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त 

अगर इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव कर इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाई जाती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा कामकाजी लोगों और छोटे कारोबारियों को होगा. मार्च 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 यानी कुल 8,13,22,263 लोग इनकम टैक्स भरेंगे. वित्तीय वर्ष 2019-2 सूत्रों ने कहा कि अगर आयकर छूट की सीमा बढ़ाई जाती है तो आम आदमी के हाथ में और पैसा आएगा। इससे खपत को भी बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान में 2.5 लाख रुपये का कोई आयकर नहीं दिया जाता है। 60-80 वर्ष की आयु के लोगों के लिए 3 लाख रुपये तक और 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त है।

मौजूदा टैक्स स्लैब

2.5 लाख तक की आय: कोई टैक्स नहीं

2.5-5 लाख तक की वार्षिक आय: 5% टैक्स

5-10 लाख तक की वार्षिक आय: 20% टैक्स

10 लाख से ऊपर की वार्षिक आय: 30% टैक्स

9 साल से नहीं मिली खुशखबरी

पिछले 9 साल में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछली बार 2014 में सरकार ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाई थी। यह बदलाव नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का पहला समग्र बजट है। अब 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री के 1 फरवरी, 2023 को केंद्रीय बजट पेश करने की संभावना है।