Logo

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी ने खुद से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से शादी की, बताया पहले किसने किया था प्रपोज

IAS Tina Dabi Pradeep Gawande Love Story: आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की पहली बार मुलाकात कोरोना की सेकंड वेव के दौरान हुई थी. उस समय दोनों ही राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे थे. 

 
IAS Tina Dabi and IAS Pradeep Gawande

IAS Tina Dabi and IAS Pradeep Gawande: आईएएस टीना डाबी को देश की सबसे चर्चित आईएएस अफसरों में गिना जाता है. वह अपने पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ का एक कहानी बताने जा रहे हैं जिसमें आईएएस अफसर टीना डाबी ने खुद बताया था कि उन्होंने खुद से 13 साल बड़े प्रदीप गवांडे से शादी क्यों की थी?

आईएएस टीना डाबी UPSC 2015 बैच की अफसर हैं. और राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं. इस समय राजस्थान के जैसलमेर जिला की कलेक्टर हैं. यह टीना डाबी के करियर में पहली बार है जब वह किसी जिले की कलेक्टर बनी हैं. कलेक्टर बनने से पहले उन्होंने राजस्थान के अलग अलग सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दी हैं. 

आईएएस टीना डाबी और आईएएस प्रदीप गवांडे की पहली बार मुलाकात कोरोना की सेकंड वेव के दौरान हुई थी. उस समय दोनों ही राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साथ में काम करने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फिर दोनों के बीच मुलाकातें शुरू हो गईं. इस तरह दोनों ने एक दूसरे को पहले समझा और फिर बात शादी तक आ गई.

UPSC Topper Tina Dabi Is Going To Tie The Knot Again With Dr Pradeep Gawande  | IAS टीना डाबी ने की सगाई, इस अधिकारी से जल्द रचाएंगी शादी

टीना डाबी के एक इंटरव्यू के मुताबिक उन्होंने कहा था कि प्रदीप गवांडे एक अच्छे इंसान हैं. रिश्ते उम्र के आधार पर तय नहीं होते हैं. दोनों में आपसी समझ और कंपैटिबिलिटी बहुत जरूरी होती है. हम दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे और प्रदीप ने ही पहले मुझे प्रपोज किया था.

प्रदीप गवांडे ने औरंगाबाद से मेडिकल की पढ़ाई की है. उसके बाद कई अस्पतालों में बतौर डॉक्टर अपनी सेवाएं दी हैं. इतना ही नहीं वह राजस्थान के कई जिलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने दिल्ली में रहकर ही उन्होंने IAS की तैयारी की थी.

Tina Dabi and husband Pradeep Gawande enjoy a scenic holiday by the beach.  See all pics inside | Travel - Hindustan Times

Disclaimer :इस खबर में जो भी जानकारी दी गई है उसकी पुष्टि newsnineharyana.com द्वारा नहीं की गई है। यह सारी जानकारी हमें सोशल और इंटरनेट मीडिया के जरिए मिली है और इसे आपकी जानकारी के लिए तैयार किया गया है। खबर पढ़कर कोई भी कदम उठाने से पहले अपनी तरफ से लाभ-हानि का अच्छी तरह से आंकलन या इंटरनेट पर रीसर्च ज़रूर कर लें और किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन न करें। newsnineharyana.com पोस्ट में दिखाए गए विज्ञापनों के बारे में कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।