Logo

Gold Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी में 664 रुपये की गिरावट, जानें लेटेस्ट रेट्स

 
 Gold Price Today: near Hansi, Haryana, gold price today hisar 10g, 22ct gold price today, 22ct gold price today hisar, gold price today in india, 24 carat gold price today in hisar, gold price today in haryana, silver rate today, gold price today live, 22 carat gold price today, 22 carat gold price today hisar, 22 carat gold price today bhiwani, 1 gram gold rate today, gold price today in india, 1 gram gold rate in india today, silver rate today, 22ct gold price today in delhi, 24ct gold price today, 8 gram gold rate today1 gram gold rate today, 1 gram gold rate in india today, 22ct gold price today, 24k gold price in india, hallmark gold price today, silver rate today, 916 gold rate today, and 22ct gold price today in delhi

Gold Silver Price Today 23 June 2022: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 133 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 50,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए.

संबंधित खबरें

Gold Price Silver Rate Latest Updates Today 23 June 2022: अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 50,719 रुपये का हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं. अब यह 59,781 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के दाम 133 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 50,719 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,852 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 664 रुपये की गिरावट के बाद 59,781 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 60,445 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन

FY22 के जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC) ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.

FY22 में सोने का आयात 33.34 फीसदी बढ़ा
उल्लेखनीय है कि देश में सोने का आयात पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 33.34 फीसदी बढ़कर 46.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में भारत का सोने का आयात 34.62 अरब डॉलर रहा था.