Logo

UP के इस जिले में रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक बनेगा 300 मीटर लम्बा स्काई वॉक, इससे होंगे ये फायदे, जानिए पूरी जानकारी

लोगों को सहूलत देने के लिए सरकार के द्वारा इस शहर में  250 से 300  मीटर लम्बा स्काई वाक बनाया जा रहा है जिससे यात्री बिना सड़क पर उतरे रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड तक जा सकेंगे 

 
Latest News

 रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को स्टेशन से बाहर नहीं आना पड़ेगा। सड़क मार्ग की जगह वे स्काई वॉक से ही बस अड्डे तक पहुंच जाएंगे। इससे स्टेशन के सामने वाली सड़क पर भीड़ नहीं होगी और जाम से निजात मिल जाएगी।

गोरखपुर जंक्शन के भवन के पुनर्विकास को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इसे सिटी ऑफ सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना है। तकनीकी एवं वित्तीय उपयोगिता के अध्ययन के लिए मेसर्स एरीनेम कन्सलटेन्सी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है।

पिछले दिनों एजेंसी के जिम्मेदारों ने महाप्रबंधक व अन्य अफसरों के सामने डिजाइन को प्रस्तुत किया। जिसमें संशोधन के बाद रेलवे स्टेशन से रेलवे बस स्टेशन तक स्काई वॉक बनाने की योजना पर मुहर लगाई गई। एजेंसी को इसकी डिजाइन तैयार करने को कहा गया है। आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होने के बाद रेलवे प्रशासन, राज्य सरकार से वार्ता करेगा।

दो लेन की चौड़ाई में बनेगा
स्काईवॉक को दो लेन की चौड़ाई में बनाया जाएगा। बीच में लोहे की जाली लगाई जा सकती है ताकि आने-जाने वालों को दिक्कतें न हो। इसके लिए अधिकारियों ने डिजाइन तैयार करने वाले एजेंसी को निर्देश दिए हैं।

नई दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर बनेगा

यह स्काईवॉक करीब 250 से 300 मीटर लंबा होगा। रेलवे स्टेशन के मध्य द्वार तक आए फुट ओवरब्रिज को इससे जोड़ा जाएगा। ताकि यात्री सीधे बाहर चले जाएं। दृष्टिहीन लोगों के लिए इस पर खास तरह की टेक्टाइल फ्लोरिंग लगाई गई है। ग्लास पैनल के बाहर की तरफ गोलाकार स्ट्रक्चर बनाया गया है, जो रात में खास तरह की रंग-बिरंग एलईडी लाइटों से जगमगाएगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि स्टेशनों के पुनर्विकास के अंतर्गत रेलवे स्टेशन को इस तरह से विकसित करना है, जिसमें शहर के अन्य ट्रांसपोर्ट माध्यमों जैसे रोडवेज, मेट्रो स्टेशन इत्यादि से इस तरह से जोड़ा कि यात्रियों को सुगमता हो सके। इसी क्रम में गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के साथ रोडवेज बस स्टेशन स्काई-वॉक वे बनाने का भी प्रावधान रखा जाएगा तथा संबंधित विभाग से इस वार्ता भी की जाएगी, जिससे रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने-आने में यात्रियों को बार - बार सीढ़ी चढ़ना-उतरना अथवा सड़क पार की आवश्यकता ना पड़े।